28.2 C
Chhattisgarh
Thursday, September 19, 2024

न 300 न 500, जान लीजिए 40 साल के करियर में कितनी फिल्में कर चुके हैं शक्ति कपूर

बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर ने ढेर सारी फिल्मों में काम किया है. एक्टर भले ही अब कम फिल्में करते हैं लेकिन एक समय ऐसा था जब वे एक साथ कई सारी फिल्में किया करते थे. फिल्मों में वे पहले विलेन बनकर आए और बाद में उन्होंने कॉमेडी में भी हाथ साफ किया. दोनों में ही उन्हें काफी पसंद किया गया.

बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर ने ढेर सारी फिल्मों में काम किया है. एक्टर भले ही अब कम फिल्में करते हैं लेकिन एक समय ऐसा था जब वे एक साथ कई सारी फिल्में किया करते थे. फिल्मों में वे पहले विलेन बनकर आए और बाद में उन्होंने कॉमेडी में भी हाथ साफ किया. दोनों में ही उन्हें काफी पसंद किया गया.

बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर को इंडस्ट्री में सबसे बड़े कैरेक्टर आर्टिस्ट्स में से एक माना जाता है. एक समय तो ऐसा था जब वे हर दूसरी बॉलीवुड फिल्म में नजर आते थे. वे डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ दर्शकों की भी जरूरत बन गए थे. कभी वे विलेन के रोल में छा जाते तो कभी वे अपनी यूनिक कॉमेडी से फैंस को हैरान कर जाते. एक्टर अब 71 साल के हो गए हैं और कम फिल्में करना ही पसंद करते हैं. आइये एक्टर के बर्थडे पर जानते हैं उनके बारे में खास बातें.

शक्ति कपूर का नाम इंडस्ट्री में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. भले ही वे अपने करियर के दौरान विलन के रोल में नजर आए और गालियां खाते रहे लेकिन रियल लाइफ में उनके टैलेंट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे एक साथ कई सारी फिल्मों में काम किया करते थे. एक्टर ने पुणे के फिल्म और टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से अभिनय की तालीम ली थी. उन्होंने साल 1977 में आई फिल्म कसम खून की से अपने करियर की शुरुआत की थी.

शुरुआत में वे विलन के साइड रोल्स करते थे और इन रोल्स के सहारे ही उन्होंने अपनी पहचान बनानी शुरू की. इसके बाद उन्होंने डायरेक्टर्स का दिल जीता और वे फिल्मों में लीड विलन के रोल्स करने लगे. फिर धीरे-धीरे उन्होंने कॉमेडी में भी हाथ आजमाया और चले भी. आमतौर पर ये चर्चा हमेशा देखने को मिलती है कि आखिर शक्ति कपूर ने अपने करियर में कितनी फिल्मों में काम किया. कोई कहता है 300, कोई कहता है 500 तो कोई कहता है सबसे ज्यादा. तो आइये आज इसका जवाब भी जान लेते हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो शक्ति कपूर ने अपने करियर में करीब 700 फिल्मों में काम किया है. ये एक दुर्लभ आंकड़ा है और उनके अलावा ऐसा करने वाले ज्यादा स्टार्स इंडिया में नहीं हैं. शक्ति कपूर के अलावा अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस ललिता पवार ने भी 700 के करीब फिल्में की थीं. इन दोनों ही स्टार्स को सबसे ज्यादा फिल्में करने के लिए जाना जाता है.

Latest news
Related news