28.2 C
Chhattisgarh
Thursday, September 19, 2024

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज, प्रदेश में इस दिन लागू होगी आचार संहिता

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव अब सिर चढ़कर बोलने लगा है। प्रदेश में इस बार मतदाता भी 7 लाख बढ़े हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव अब सिर चढ़कर बोलने लगा है। प्रदेश में इस बार मतदाता भी 7 लाख बढ़े हैं। मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार हो गई है। वहीं आज छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन है। सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद निर्वाचन आयोग चुनावी कार्यक्रम की घोषणा भी कर सकती है। जानकारी के मुताबिक 15 अक्टूबर से पहले प्रदेश में आचार संहिता लागू होने की संभावना जताई जा रही है।

मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग में निर्देश दिये। वहीं उक्त संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा द्वारा मान्यता प्राप्त एवं अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बुधवार 4 अक्टूबर दोपहर 02 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक ली जाएगी।

Latest news
Related news