भिलाई। श्री संत नरहरी महाराज स्वर्णकार महिला समिति भिलाई-दुर्ग व महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज भिलाई-दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज भिलाई-दुर्ग की महिला ईकाई द्वारा महिलाओं का कार्यक्रम *”अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस”* का कार्यक्रम अनलिमिटेड जूडो क्लब हाऊसिंग बोर्ड भिलाई में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अश्विनी नागलेजी (अध्यक्ष प्रगति महिला बैक सेक्टर 2 व राष्ट्र सेविका समिति प्रात दायित्व) साथ में अतिथि श्रीमती दीपाली दाभोलकरजी (प्रतिनिधी प्रगति महिला बैंक व सेवा प्रमुख राष्ट्र सेवा समिति) थी। आज के कार्यक्रम में समाज की वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान अतिथियों द्वारा कराया गया। साथ ही पुष्प रंगोली प्रतियोगिता, होली त्योहार आधारित व्यंजन बनाओं प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। समस्त विजयी प्रतियोगीयो को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया साथ ही सभी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती कल्पना ठिस्के स्वर्णकार अध्यक्ष संत नरहरी महाराज महिला समिति भिलाई-दुर्ग श्रीमती कविता कुर्वे उपाध्यक्ष श्रीमती कविता कुर्वे, कोषाध्यक्ष श्रीमती साधना रोकड़े, सचिव श्रीमती अनीता डूभंरे, वरिष्ठों में श्रीमती शारदा दांते, श्रीमती ममता भरने, श्रीमती वैशाली कुर्वे,श्रीमती श्रीमती कुसुम भुजाडे, श्रीमती सिन्धुबाई रोकड़े, आदि वरिष्ठ जन उपस्थित थे।