25.4 C
Chhattisgarh
Sunday, January 25, 2026

राजधानी रायपुर में बस्तर परिवहन संघ की बड़ी बैठक,,,,भाडा बढ़ाने,,, ट्रकों के लिए टोल टैक्स में रियायत देने,,, वाहन चालकों से गलत व्यवहार न करने की मांग

रायपुर । रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ,बस्तर परिवहन संघ,बैलाडीला ट्रक ऑनर संघ, भानुप्रतापपुर, नारायणपुर एवं अन्य परिवहन संघ की महत्वपूर्ण बैठक आज राजधानी रायपुर में हुई। जिसमें जगदलपुर से रायपुर तक बनाए गए पांच टोल नाका,पिछले पांच साल में भाड़ा नहीं बढ़ाए जाने और जिलेवार जगह जगह पर पुलिस विभाग और यातायात विभाग द्वारा खड़े की जा रही परेशानियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई और आगामी रणनीति को लेकर सभी ने अपने सुझाव दिए है।

बस्तर कोरापुट परिवहन संघ के अध्यक्ष सुखदेव सिंह और मीडिया प्रभारी दिवाकर अवस्थी ने बताया कि जैसा कि सड़क मार्ग के जरिए सभी मूलभूत जरूरतों को पूरी करने में सभी ट्रक मालिकों और ड्राइवर दिन रात जुटे रहते है। बस्तर झेत्र का दुर्गम झेत्र जहाँ नक्सलियों का ख़ौफ़ है,हम ऐसे जगह पर रोजमर्रा जरुरत कि आवश्यक वस्तुओ का परिवहन कर वहां के नागरिकों व पुलिस फ़ोर्स के जवानों के केम्प मे पंहुचा रहें है।यहां तक कि कोरोना काल में भी हमने जान की बाजी लगाकर लोगों की सेवा की है। हम ऐसे पेशे से जुड़े है,जिसमें हम सरकार को एडवांस में टैक्स का भुगतान करते है। यहां तक कि शासन की सभी एजेंसियां के नियमों का हम पूरी तरह से पालन करते है। उसके बावजूद बीते कुछ वर्षों से हम पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है।

महंगे डीजल,महंगे टोल टैक्स,और विभागीय उदासीनता के चलते हमारी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है। हमारी मांग है कि जब जब डीजल के दाम में वृद्धि हो तो निश्चित समय पर माल भाडा बढ़ाया जाए। जगदलपुर रायपुर मार्ग पर चलने वाली ट्रकों के लिए टोल टैक्स में रियायत दी जाए। वही नियमों की आड़ में वाहन चालकों से मार्ग में गलत व्यवहार न किया जाए।

Latest news
Related news