22.1 C
Chhattisgarh
Saturday, December 21, 2024

झाबुआ से आज PM मोदी ,7500 करोड़ की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

झाबुआ,11 फरवरी। झाबुआ में पीएम नरेद्र मोदी लगभग 7300 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही झाबुआ में गोपालपुरा हवाई पट्टी के पास एक आदिवासी रैली को संबोधित भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार (10 फरवरी) को शाम मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव झाबुआ पहुंचे थे। उन्होंने यहां पूरे कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और व्यवस्थाओं का पूरा रोड मैप जाना। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाबुआ की धरती पर आकर मध्य प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे यह दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि इस दिन पंडित दीनदयाल उपाध्यायजी की पुण्यतिथि है. मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं तो निश्चित तौर पर वह इस क्षेत्र को और पूरे प्रदेश को सौगात देंगे।

Latest news
Related news