झारखंड। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम झारखंड के गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के प्रवासी प्रभारी बनाए गए हैं।यहाँ वह लगातार सघन जनसंपर्क कर रहे हैं. उनके साथ प्रवासी प्रभारी(विधानसभा) के रूप में दीनानाथ यादव, देवेंद्र तिवारी, शैलेष शिवहरे, शशिनाथ तिवारी, ओमप्रकाश जायसवाल, संजय सिंह लगातार विधानसभा स्तर पर जनसंपर्क कर रहे हैं।
इस दौरान मंत्री राम विचार नेताम ने कहा, झारखण्ड में जिस ओर जाओ सिर्फ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. पिता-पुत्र की जोड़ी ने राज्य के संसाधनों पर जिस तरह सेंध लगाई है, उसे जनता देख रही है. राज्य की जनता ने अब भाजपा को आशीर्वाद देने का मन बना लिया है.छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री ने कहा, झारखण्ड में आदिवासी भ्र्ष्टाचार के सबसे अधिक शिकार हैँ. अब वक्त आ गया है कि राज्य मुक्ति मोर्चा के कुशासन से मुक्त हो. उन्होंने कहा अब प्रदेश की जनता को सिर्फ भाजपा विकल्प के रूप में नज़र आ रही है. भारतीय जनता पार्टी ही राज्य का सर्वागीण विकास कर सकती है।