25.2 C
Chhattisgarh
Monday, September 16, 2024

बारिश के बीच वनांचल गांव सोनवाही पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,,,,बैगा बाहुल क्षेत्र में डायरिया से मृत पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे

कवर्धा ।  कबीरधाम जिले के बैगा बाहुल्य क्षेत्र सोनवाही गांव में बीते तीन दिनों में उल्टी-दस्त से पांच बैगा आदिवासियों की मौत हो गई थी।मौत की सूचना मिलते ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल बारिश में सोनवाही पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की कर उनके परिवार के साथ मिला।उनके साथ समय बिताकर इस दुख की घड़ी में डडकर साथ खड़े रहे और दुख बाटने का काम किया।इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की नाकामी को उजागर किया।वनांचल क्षेत्र के ग्राम झलमला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना और डॉक्टरों से मरीजों के बारे में जानकारी ली।इसके साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने की बात कही।इस दौरान भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम सोनवाही में 5 बैगा आदिवासियों की उल्टी-दस्त से मौत को जिला प्रशासन छुपाने की कोशिश कर रहा है।

सोनवाही गांव में उल्टी-दस्त से मौत होने के बाद स्वास्थ्य कैम्प लगाया और करीब 100 लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।जिसमें दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों को मलेरिया पॉजिटिव पाए गए है।स्वास्थ्य विभाग मरीजों के घर में ही आज मच्छरदानी वितरण किए।जबकि सोनवाही गांव के सभी घरों में मच्छर दानी वितरण करना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता जिले के बैगा बाहुल्य क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण होना चाहिए।स्वास्थ्य विभाग,पीएचई को पानी का सेंपल लेकर जांच किया जाना चाहिए।लेकिन राज्य सरकार की बड़ी लापरवाही के चलते ग्राम सोनवाही में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों की मौत हो रही है।इस प्रकार की घटना लगातार कबीरधाम जिले के सभी ब्लॉक में घटित हो चुकी है,उसके बाद भी शासन प्रशासन हाथ में हाथ रखकर बैठी है,ये बड़ी दुख की बात है।

उक्त कार्यक्रम में मुख्यरूप से संचार प्रमुख शुशील आनंद,धनजय ठाकुर,जिलाध्यक्ष होरीराम साहू,नीलकंठ चंद्रवंशी,ममता चंद्राकर,लालबहादुर चंद्रवंशी,श्री मति सीम अगम,श्री मति वर्षा ठाकुर,सुमरन सिंह,प्रभाती मरकाम,रामचरण पटेल,गोपाल चंद्रवंशी,वाल्मिकी वर्मा,लेखराम पंचेश्वर,विष्णु सिंह,कामू बैगा,शरद बंगाली,अमर सिंह,शिवप्रसाद वर्मा,अगम दास,अजहर खान,प्रकाश अग्रवाल,भुनेश्वर पटेल,सुखदास पटेल,जलेश्वर यादव,विक्की लहरे,पुसु बैगा,अमृत सेन,सुरेश ध्रुवे,मुकेश सेन सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Latest news
Related news