कौशांबी । कौशांबी जनपद में करारी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। संदिग्ध कार से 48 लाख 37 हजार 900 रुपए जब्त किया है। नगदी गिनने बकायदा दो मशीनें मंगाई गई।
प्राथमिक जांच में रुपया बैरागीपुर स्थित अन्नपूर्णा डेयरी फर्म का होने की बात आई सामने आई है। मंगलवार को बरामदगी के बाद ही सेल टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी गई थी जानकारी। गुरुवार की सुबह थाना पहुंची सेल टैक्स की टीम नेजांच की और डेयरी संचालक से भी पूछताछ की।
करारी थाना के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार वर्मा, कांस्टेबल बृजेश कुमार नितेंद्र बघेल, नीतेश गौतम,रितोश मौर्य आदि ने चेकिंग के दौरान घेराबंदी कार की जांच पड़ताल की थी।