भिलाई। अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा ने ग्राम पंचायत समोदा में 70 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि किया । नटवर ताम्रकार अध्यक्ष नगर पालिका अहिवारा, विनायक ताम्रकार अध्यक्ष किसान मोर्चा ,जितेंद्र यादव मंडल अध्यक्ष जेवरा सिरसा,सरपंच श्रीमती भुनेश्वरी देशमुख आदि अतिथियों के सानिध्य में लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में 10 लाख की सीसी रोड 10 लाख की सीमेंटी कारण 20 लाख के डोम शेड,जय मां दुर्गा स्वसहायता समुह स्वच्छता हितग्राही की महिलाओं को 5000 की अनुदान राशि, जय बुढ़ा देव सुआ नृत्य की महिलाओं को 5000 की अनुदान राशि,नन्हे पंथी नृत्य के कलाकारों को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के लिए 5000 की अनुदान राशि देने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में गांव के सुखनंदन देशमुख उपसरपंच अनुज राम निषाद जी सुकून देशमुख जी ईश्वरी निषाद जी समृद्धि निषाद कांति देशलहरे शांत सोनवानी विमला बंजारे धनेश्वर देशमुख पेमीन देशमुख कविता भाई देशमुख ओमप्रकाश निषाद भूपेश देशमुख हीराबाई देशमुख शिशुपाल देशमुख जितेंद्र निषाद नेम् बाई सुखनंदन देशमुख धनुष दिल्लीवर चतुर्भुज देशमुख सतीश देशमुख हेमलाल देशमुख विदेशी राम देशमुख सूत्रण देशमुख भारत राम देशमुख बृजेश ताम्रकार योगेंद्र देशमुख तुलसीराम देशमुख लेखन यादव ढाल सिंह देशमुख आदि ग्रामीण उपस्थित थे।