29.7 C
Chhattisgarh
Saturday, April 19, 2025

कांग्रेस का आरोप,,,,,अग्निवीर अभ्यर्थी कचरा गाड़ी में ढोए जा रहे हैं,,, सरकार की  बदइंतजामी से सैकड़ो युवा चाय, पानी, भोजन, आवास के लिए तरसे

रायपुर/ 04 दिसंबर 2024। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भाजपा सरकार के कुशासन की पोल रोज रोज खुल रही है। बेरोजगारी की मार भोग रहे युवा 4 साल के लिए ही सही, देशसेवा का जज्बा लेकर अग्निवीर के रूप में रोजगार पाने कड़ाके की ठंड में बदहाल घूमने मजबूर हैं और प्रदेश के मंत्री व्यवस्था दुरूस्त करवाने की बजाय फीता काटने और फोटो बाज़ी में लगे रहे। रायगढ़ प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का विधानसभा क्षेत्र है। सैकड़ो युवा रायगढ़ में ठंड में ठिठुरते भटकते रहे और प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी अग्निवीर भर्ती कार्यक्रम का फीता काटकर निकल लिये। अग्निवीर के रूप में देश सेवा का अवसर ढूंढ रहे युवाओं को भारी ठंड में पैदल भटकना पड़ रहा है। रायगढ़ बस स्टैंड, केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों में बड़ी संख्या में युवक बस का इंतजार करते रहे। संवेदनहीन सरकार की बदइंतजामी के चलते कुछ युवाओं को नगर निगम के कचरा ढोने वाली गाड़ी में सवार होना पड़ा। चाय, पानी, आवास और भोजन कुछ भी नसीब नहीं हो पा रहा है। प्रशासन के दावों की कलाई खुल चुकी है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि 4 से 12 दिसंबर तक रायगढ़ स्टेडियम में छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के पुरुष अग्निवीर उम्मीदवारों के लिए सभी श्रेणियों की भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है, दावा है कि इस भर्ती रैली मे प्रदेश के हजारों युवा उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। प्रशासन की ओर से युवा उम्मीदवारों के लिए रुकने व रायगढ़ रेलवे स्टेशन तथा रायगढ़ बस स्टैंड से लाने और ले जाने के लिए बस की निःशुल्क व्यवस्था करने की बात कही गई थी लेकिन भर्ती रैली शुरू होने से पहले ही पूरी व्यवस्था की पोल खुल गई।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भाजपा की सरकार आने के बाद से युवाओं के रोजगार के अधिकार छिने गए। बैंकिंग, एसएससी, रेलवे में जो हर 3 महीने में भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाती थी केंद्र में मोदी की सरकार आने के बाद से पिछले 10 साल से लगभग बंद है। सार्वजनिक उपक्रमों को बेचकर युवाओं के सरकारी नौकरी के रोजगार छीन लिए गए। सेना के तीनों अंगों जल सेना, थल सेना, वायु सेना में जो नियमित पूर्णकालिक भर्तीयां होती थी उसके स्थान पर 4 साल का अग्निवीर देश सेवा में नियमित नौकरी के युवाओं के सपनों को भाजपा की सरकार चकनाचूर कर रही है। बेरोजगारी की मार झेल रहे बेरोजगारों को भाजपा सरकार लगातार अपमानित कर रही है।

 

Latest news
Related news