22.4 C
Chhattisgarh
Sunday, January 25, 2026

गरियाबंद के जंगल में पुलिस – नक्सल मुठभेड़ में 20 नक्सली मारे गए,,, बड़े पैमाने पर हथियार जब्त

रायपुर। जिला गरियाबंद के थाना मैनपुर क्षेत्रान्तर्गत (कुल्हाडीघाट) भालूडीग्गी पहाडी के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 20 नक्सली मारे जाने की खबर है, मुठभेड अभी भी जारी है। घटनास्थल से बड़े पैमाने पर हथियार बरामद किया गया है।

(कुल्हाडीघाट) भालूडीग्गी पहाडी में नक्सली सदस्यों की उपस्थिति की आसूचना पर ई-30 गरियाबंद, कोबरा-207, सीआरपीएफ-65 एवं 211 बटालियन व एसओजी जिला नुआपाडा (ओडिसा) की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोध अभियान के लिए निकलीं थी। पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी है। इधर सीएम विष्णुदेव साय ने जवानों के इस कार्य की सराहना की है और कहा है कि मार्च 2026 तक देश और प्रदेश में नक्सलवाद का खत्मा करने के लिए केन्द्र और प्रदेश की सरकार संकल्पित है।

Latest news
Related news