रायपुर 27 जनवरी 2025। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 22867/22868 दुर्ग-हजरत निज़ामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | यह सुविधा गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-हजरत निज़ामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस में दिनांक 28 जनवरी 2025 को तथा गाड़ी संख्या 22868 हजरत निज़ामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में दिनांक 29 जनवरी 2025 को उपलब्ध रहेगी | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे |
Owner
Editor - Ganga prasad Singh
Mobile - 9329483499
Managing Editor- santram Singh
email- gangasingh500@gmail.com
Website- www.asianews.in
Raipur office - Mitan Vihar Saddhu, Raipur (CG) 492001
Bhilai Office- G-Cabin Chorda, post BMY
dist- durg ( C G) india, 490025