26.2 C
Chhattisgarh
Thursday, November 21, 2024

14 जनवरी से ‘श्री राम नाम महायज्ञ’ 25 जनवरी तक चलेगा, प्रतिदिन एक लाख भक्तों को भोजन

अयोध्या । अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले सरयू तट पर 14 से 25 जनवरी तक ‘श्री राम नाम महायज्ञ’ का भव्य आयोजन होने जा रहा है।अनुष्ठान के लिए 1008 नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना की जाएगी। इसके लिए राम मंदिर से 2 किलोमीटर दूर सरयू नदी के घाट पर 100 एकड़ में ‘टैंट सिटी’ बसाई गई है। महायज्ञ का नेतृत्व और आयोजन आत्मानंद दास महात्यागी उर्फ नेपाली बाबा करेंगे और इस यज्ञ में नेपाल से 21 हजार पंडित भाग लेंगे।

नेपाली बाबा ने बताया कि हर दिन 50 हजार भक्तों को ठहरने की व्यवस्था की जा रही है और एक भोज का आयोजन किया जाएगा ,जिसमें प्रतिदिन लगभग एक लाख भक्तों को भोजन कराया जाएगा। नेपाली बाबा ने बताया कि इस समारोह की शुरुआत 14 जनवरी को यजमानों के सिर मुंडन के साथ होगी तथा 17 जनवरी से रामायण के 24 हजार श्लोकों के जाप के साथ हवन शुरू होगा, जो 25 जनवरी तक चलेगा।

Latest news
Related news