30.6 C
Chhattisgarh
Sunday, April 20, 2025

बलौदा बाजार आगजनी घटना में शामिल 2 आरोपी गिरफ्तार,,,अब तक 170 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी,,, SP विजय अग्रवाल ने कहा – शांति भंग करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल 170 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा है कि जिले में शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर एवं वहां खडी वाहनों में भी तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दिया गया। धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले तथा इस दौरान बलवा तोड़फोड़ एवं आगजनी करने वाले आरोपियों एवं उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीमों का निर्माण कर संभावित स्थलों में लगातार दबिश दिया जा रहा है। प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पहचान कार्यवाही करते हुए सरगर्मी से पता तलाश जारी है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन करने, संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन करने वाले, पत्थरबाजी करने एवं तोड़फोड़ में शामिल आरोपियों का चिन्हांन कर उनकी गिरफ्तारी को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है।

प्रकरण में शामिल ग्राम छुईहा (मालगुजारी) निवासी 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकडे गए दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजय डहरिया उम्र 24 साल निवासी ग्राम छुईहा (मालगुजारी) थाना सिटी कोतवाली, आकाश कुमार धृतलहरे उम्र 24 साल निवासी ग्राम छुईहा (मालगुजारी) थाना सिटी कोतवाली है।

Latest news
Related news