रायपुर 11 जून। बलौदाबाजार में कलेक्ट्रेट में हिंसा के बाद सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। जिले के कलेक्टर कुमार लाल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। दीपक सोनी जिले के नए कलेक्टर बनाए गए हैं, वही पुलिस महकमे में अपनी अलग पहचान रखने वाले विजय अग्रवाल जिले के नए एसपी बनाए गए हैं।
इसके पहले श्री अग्रवाल सरगुजा जिले के एसपी थे, जहां उन्होंने अपराधियों की धरपकड़ करने आपरेशन विश्वास अभियान चलाया। इस तरह का अभियान चलाकर उन्होंने लोगों का विश्वास जीता और पुलिस के इस अभियान की जिले में खूब सराहना हुई है। 2018 बैंच के योगेश पटेल अंबिकापुर के नए पुलिस अधीक्षक होंगे । योगेश पटेल अभी तक चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल माना के सेनानी के रूप में सेवाएं दे रहे थे।