25.8 C
Chhattisgarh
Saturday, March 15, 2025

सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, 21 घायल , सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख

बेमेतरा। बेमेतरा में सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. सड़क दुर्घटना में 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में 4 की हालत गंभीर है, जिन्हें रायपुर एम्स रेफर किया गया है.

घायलों का इलाज जिला अस्पताल बेमतरा व सिमगा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. हादसा बेमेतरा थाना क्षेत्र के ग्राम कठिया पेट्रोल पंप के पास हुआ. सड़क के किनारे माजदा कार खड़ी थी, जिसमें लोगों से भरी पिकअप ने टक्कर मार दी. सभी लोग परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर ग्राम तिरैया से अपने गांव पथर्रा लौट रहे थे. घटना स्थल पर कलेक्टर एसपी सहित एसडीएम प्रशासन मौजूद है। इधर सीएम विष्णुदेव साय ने इस घटना पर दुख जताया है और सभी घायलों का ईलाज बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए हैं।

Latest news
Related news