बेमेतरा । जिले के पिरदा गांव में स्थित बारूद फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट होने से 4 लोगों की मौत हो गई । हालाकि इसकी अभी तक किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। 9 मजदूर अभी भी लापता हैं। घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है।
घायलों को एम्स हॉस्पिटल रायपुर और मेकाहारा रायपुर में भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट होने का कारण अज्ञात है । घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम पहुंची है फैक्ट्री के बाहर लोगों का हंगामा जारी है । फैक्ट्री का मालिक मध्य प्रदेश का निवासी बताया जाता है ब्लास्ट की आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है । सरकार की तरफ से मुआवजे का ऐलान किया गया है।