28.7 C
Chhattisgarh
Friday, January 17, 2025

भिलाई में श्री मनुजोठी इंटरनेशनल बुक रिलीज

 

भिलाई नगर। भिलाई में श्री मनुजोठी इंटरनेशनल बुक रिलीज (विमुक्ति का रहस्य) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजय बघेल (सांसद दुर्ग), रीकेश सेन (विधायक वैशालीनगर), राम सूर्यवंशी (प्रदेशसचिव असंगठित ठेका मजदूर कांग्रेस) व श्रीमती भारती राम सूर्यवंशी पार्षद(भिलाई चरोदा निगम) और रेल यूनियन के मंडल अध्यक्ष डी विजय कुमार शामिल हुए । इसके अलावा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए।

Latest news
Related news