रायपुर~ 16 मई 2024 । रायपुर रेल मंडल में स्थित सुपेला अंडर ब्रिज को यात्रियों के लिए आवागमन हेतु खोल दिया गया है। जिसका फायदा स्थानीय नागरिकों को मिलेगा, जी ई मैन रोड को सेक्टर साइड से जोड़ेगा।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) एवं मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) श्री आशीष मिश्रा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी, वरिष्ठ मंडल अभियंता यह अंडर ब्रिज समपार फाटक 442 पर बनाया गया है। यह ब्रिज लगभग 32 करोड़ की लागत से बनाया गया वाय शेप ब्रिज हैं।