भिलाई । चरोदा भिलाई तीन नगर निगम वार्ड 31की पार्षद भारती राम सूर्यवंशी व राम सूर्यवंशी (प्रदेशाचिव असंगठित ठेका मजदूर ) , मनोज ठाकुर वरुण शाह भास्कर साहू शिवकुमार यादव विजयपुरा महेंद्र यादव जीतू श्रीवास्तव पिंटू प्रधान देवबलौदा ने प्राचीन शिव मंदिर में पुरातात्विक विभाग व बी.एस.पी. प्लांट द्वारा चल रहे विकास व संधारण कार्य का निरीक्षण किया गया।
बताया गया मंदिर का संधारण कार्य 3 माह से रुका हुआ है जबकि 20 दिन पश्चात महाशिवरात्रि मेला होने होने वाला है जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजन मंदिर प्रांगण में भोलेनाथ के दर्शन के लिए आते है मंदिर परिसर में जगह – जगह खुदाई कर दी गई है साथ है मंदिर आने वाले मार्ग में जगह – जगह रेत,गिट्टी व पत्थरो का ढेर लगा दिया गया है जिसके किसी प्रकार की अनहोनी हों सकती है । विकास कार्यों को लेकर पुरातात्विक विभाग व बी.एस.पी प्लांट के अधिकारियों को कई बार फोन के माध्यम से रुका हुआ कार्य को जल्दी करने को कहा गया है परन्तु इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है ।