भिलाई। भुवनेश्वर में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर में भिलाई जी केबिन की रहने वाली थोटा संकीर्तना ने छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है। संकीर्तना ने 800 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता है। उसे 300 डॉलर का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया है।
भारत में पहली बार विश्व एथलेटिक्स ब्रॉन्ज स्तर के कॉन्टिनेंटल टूर प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया। भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में 10 अगस्त को संपन्न इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में 17 देशों के 160 एथलीटों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दुर्ग जिले से इस प्रतियोगिता में जी केबिन चरोदा की रहने वाली थोटा संकीर्तना शामिल हुई।
