26.2 C
Chhattisgarh
Sunday, September 15, 2024

मेरे खिलाफ एफआईआर राजनीतिक प्रतिशोध, भूपेश डरने वाला नहीं है,,, हम राजनांदगांव चुनाव लडेंगे और जीतेंगे भी- भूपेश बघेल

रायपुर 18 मार्च। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कहा कि बीजेपी राजनांदगांव लोकसभा चुनाव हार रही है, इसलिए उनके खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध के तहत eow और acb में एफआईआर करवाया गया है। इससे वे डरने वाले नही है। वे लडेंगे और जीतेंगे भी।

उन्होंने कहा कि जिस महादेव एप की चर्चा इन दिनों जोरों पर है उसे केंद्र सरकार बंद क्यों नहीं करती। उन्होंने कहा कि यह जितने भी ऑनलाइन सट्टे चल रहे हैं उसमें जीएसटी लगाकर केंद्र सरकार कमाई का जरिया बना ली है। उन्होंने बताया कि 28% जीएसटी और 8% सरचार्ज लिया जाता है ऑनलाइन सट्टे के माध्यम से। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने ऑनलाइन बेटिंग पर एफआईआर दर्ज कराई, कई कार्रवाई की इसीलिए हम केंद्र सरकार की आंखों की किरकिरी बन गए हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और ऑनलाइन सट्टे के बीच सांठगाँठ को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एफआईआर में 4 मार्च की तारीख है तो एसीबी और eow की वेबसाइट में इस सूचना को क्यों नहीं डाला गया?

Latest news
Related news