दुर्ग, 22 मार्च। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के सौ दिन होने पूरा होन पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दुर्ग भाजपा कार्यलय में पत्रकारवार्ता कर पार्टी की उपलब्धि गिनाई।
उन्होंने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार ने 13 दिसंबर 2023 को शपथ ली थी और आज हमारी सरकार के सौ दिन पूरे हुए हैं। यूं तो किसी भी सरकार के मूल्यांकन के लिए सौ दिन का समय काफी नहीं होता है, किंतु विष्णुदेव साय की सरकार ने मात्र सौ दिनों में ही सफलता और विश्वास के इतने कीर्तिमान रचे हैं जितना पूरे पांच वर्ष में भी कांग्रेस की सरकार नहीं कर पायी। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने लगातार काम कर रही है। आने वाले दिनों में भी भाजपा जनसरोकार के कार्यों को प्रमुखता से करेगी।