रायपुर, 28 अगस्त। राजधानी रायपुर में आम आदमी पार्टी द्वारा बीटीआई ग्राउंड के सामने, खम्हारडीह चौक, शंकर नगर में खुलने जा रही नई प्रीमियम शराब दुकान का विरोध प्रदर्शन किया गया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव (मीडिया, सोशल मीडिया प्रभारी, मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कहा कि इस नई खुलने वाली शराब की दुकान से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, चुंकि जहां शराब दुकान खोली जा रही है वह शंकर नगर रिहायशी इलाका है और सामने ही बीटीआई महाविद्यालय है और पास में मंदिर और आस पास कई अस्पताल हैं। इस शराब दुकान के कारण क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जायेगा, जिससे महिलाओं, बच्चों और आम नागरिकों का निकलना मुश्किल होगा। नशे में धुत लोग अक्सर सड़क पर हंगामा करेंगे, जिससे शांति भंग होगी और क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बनेगा।
आम आदमी पार्टी द्वारा खुलने जा रही दुकान के सामने धरना प्रदर्शन किया और रायपुर लोकसभा कोषाध्यक्ष नवनीत नन्दे ने सरकार से मांग की कि जनहित को ध्यान में रखते हुए उक्त शराब दुकान को वहां ना खोला जाए तथा इसे किसी अन्य दूरस्थ और गैर-आवासीय क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया जाये।
आज के प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी की ओर से सूरज उपाध्याय ,नवनीत नंदे,कलावती मार्को,सिमरजीत कौर, कमरजीत कौर,नंदन सिंह,एम एम हैदरी, संजय गुप्ता, अज़ीम खान, प्रदुमन शर्मा, नवनीत नंदे, रिजवान शरीफ ,शिव कुमार शर्मा, आर एस ठाकुर , मिथिलेश साहू,रजत अग्रवाल, सुरेन्द्र बिसेन, थानेंद्र बिसेन,वीरेंद्र पवार, नरेंद्र ठाकुर आदि शामिल हुए।
