बलौदाबाजार। पुलिस कार्यालय में सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक कन्हैया लाल सिदार का विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कन्हैया लाल सिदार पुलिस विभाग में लगभग 42 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए।
पुलिस कार्यालय सभाकक्ष बलौदाबाजार में सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक कन्हैया लाल सिदार का विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री सिदार बलौदाबाजार-भाटापारा में सिटी कोतवाली, थाना सिमगा, भाटापारा शहर, गिधौरी, गिधपुरी आदि थानों में पदस्थ होकर कार्य किए हैं। अभी वर्तमान में यातायात शाखा बलौदाबाजार में पदस्थ होकर कार्यरत थे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कन्हैया लाल सिदार के उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उनका विभाग के प्रति किए गए उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा की । उन्हें शाल एवं श्रीफल से सम्मानित कर पुलिस विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह तथा उपहार भेंट किया गया।