रायपुर। छत्तीसगढ़ के बार्डर में सक्रिय 64 नक्सलियों ने शनिवार को तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले के पुलिस मुख्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया। यह आत्मसमर्पण मल्टी जोन-1 के आइजीपी चंद्रशेखर रेड्डी की उपस्थिति में हुआ।
आत्मसमर्पण करने वालों में बीजापुर और सुकमा के नक्सल बटालियनों के सदस्य शामिल हैं, जिनमें डीवीसीएम, एसीएम, मिलिशिया और पीपीसीएम जैसे पदों पर कार्यरत नक्सली हैं। इनमें 16 महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी लंबे समय से छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर में सक्रिय थे।