28.2 C
Chhattisgarh
Tuesday, September 17, 2024

छत्तीसगढ़ पुलिस ने 29 नक्सलियों को मार गिराया, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जवानों से विडियो कॉल से की बातचीत

कांकेर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के ठीक पहले मंगलवार को कांकेर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया. यह राज्य में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ है, जिसमें नक्सलियों के कई सीनियर कमांडर ढेर हुए. मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी नक्सली भी मारे गए हैं।

छत्तीसगढ़ में अब तक के इतिहास में यह बड़ी करवाई है जिसने बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं। इस साल अब तक माओवादियों के गढ़ बस्तर रीजन में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 79 नक्सली मारे गए हैं.

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आज विडियो कॉल से जवानों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया है। इस बड़े आपरेशन के लिए उन्होने पुलिस के अफसरों और पूरी टीम को बधाई दी है।

Latest news
Related news