कहा – भाजपा कार्यकर्ताओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी
रायपुर 2 मार्च । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा नक्सलवाद के खिलाफ है और जब जब हमारी सरकार आती है तब तब हम नक्सलियों को उसकी मांद में घुसकर मारते हैं। अभी हमारी सरकारको बने तीन माह ही हुए है और हिड़मा के गांव में पुलिस चौकी बन गई। विगत एक सप्ताह में आधा दर्जन नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया , जिससे नक्सलीयो का मनोबल लगातार गिर रहा है इसलिए बौखला कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या कर है, जो इस बात का सबूत है कि नक्सली भारतीय जनता पार्टी की सरकार की कार्रवाई से घबराए हुए और अपने वजूद को बताने बौखलाकर भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे है ।हमारे कार्यकर्ताओ की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। शहादत हुई है मैं उनके परिवार के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दे और उन्हें श्रद्धांलि देता हूं। मैं फिर से कहता हूं कि भाजपा जब संकल्प लेती हैं तो उसे पूरा करती है। कश्मीर से धारा 370 हटाया, प्रभु श्रीराम का मंदिर बनवाया और भाजपा कृतसंकल्पित है कि नक्सलवाद के दंश को कोई खत्म करेगा तो वह भाजपा की सरकार करेगी। शहादत के एक एक बूंद की बदला लेकर रहेगी।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार थी और कहीं न कहीं नक्सली नहीं चाहते थे कि भाजपा की सरकार आए और भूपेश सरकार के कार्यकाल में लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं को नक्सलियों ने डराया,धमकाया और जान से मारा लेकिन वे झूके नहीं बल्कि भाजपा की सरकार बनी है।नक्सलवाद के दंश को अगर कोई खत्म करेगा तो संकल्प लेते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी। आदिवसियों को विकास के साथ जोड़ेगी और उनका जीवन स्तर ऊंचा करेगी। नक्सलवाद के गिरफ्त से बाहर करेगी। जहां तक भाजपा कार्यकर्ताओं के सुरक्षा की बात है तो भाजपा सरकार पूरी रणनीति के तहत कार्य कर रही है। नक्सलवाद का दंश बहुत पुराना है। भाजपा की सरकार थी तो हमने सरगुजा संभाग में नक्सलवाद को खत्म किया। अब बस्तर की बारी है और हम बहुत जल्द ही रिजल्ट आएंगे। ये मार देने , हत्या कर देने से भाजपा डरेगी नहीं। ये अपने साथियों की शहादत को सलाम करेगी और लाल झंडे वालों को छोड़ेगी नहीं।