रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि मुद्दों के अभाव में संघर्ष कर रही कांग्रेस का बुधवार को राजधानी में आहूत प्रदर्शन पूरी तरह फ्लॉप शो रहा है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सत्य और तथ्य को अनदेखा करके झूठ फैलाकर किया गया यह आन्दोलन कांग्रेस की दयनीय दशा पर मुहर लगाने के लिए पर्याप्त है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को यदि आम जनता के बीच विश्वास हासिल करना है, तो उन्हें ईमानदारी के साथ काम करने की आवश्यकता है और उस राजनीतिक ईमानदारी से कांग्रेस का कहीं दूर-दूर तक वास्ता नजर नहीं आता। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जिस कांग्रेस में आज विधानसभा और लोकसभा चुनावों में करारी हार की समीक्षा करने का नैतिक और राजनीतिक साहस तक नहीं दिखाई दे रहा है, उस कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार को बदनाम करने के लिए एक नाकामयाब प्रदर्शन किया है। किसी भी राजनीतिक दल को यदि स्थापित होना है तो वह आम जनता के मुद्दों को लेकर काम करे लेकिन उन मुद्दों पर काम करने से पहले अपने घर को ठीक करें, जिसकी ताकत से वह संघर्ष करना चाहती है, लेकिन आज कांग्रेस पार्टी में इतनी फूट है कि कोई नेता एक-दूसरे का चेहरा देखना पसंद नहीं कर रहा है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने कहा कि एक परिवार के पीछे चलने वाले, गांधी परिवार की चाटुकारिता करके अपनी राजनीति को चमकाने वाले लोग आम जनता के मुद्दों पर कोई संघर्ष नहीं करते हैं और यही कारण रहा कि भूपेश बघेल जब सरकार में थे, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेहद मिथ्या प्रलाप किया पर आखिरकार जनता ने उनको सत्ता से उखाड़ फेंका और बाहर का रास्ता दिखा दिया। कांग्रेस यदि अपने आप को राजनीतिक दल मानती है तो ईमानदारी के साथ में अपनी पार्टी को ठीक करें और फिर मुद्दों के साथ मैदान में आए। बुधवार को राजधानी में हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन महज अपने को जीवित दिखाने का प्रयास भर रहा, इससे ज्यादा कुछ नहीं है।