26.2 C
Chhattisgarh
Monday, January 26, 2026

नगरीय निकाय चुनाव ,,,,महापौर, पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए आरक्षण अब 7 जनवरी को

रायपुर। नगर पालिक निगमों के महापौर तथा नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों के पदों का आरक्षण कल 27 दिसंबर शुक्रवार ,पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज परिसर में होने वाला था लेकिन अपरिहार्य कारणों से यह टल गया है अब आरक्षण की नई तारीख है 7 जनवरी 2025,जो कि पूर्व नियत स्थल एवं समय पर सम्पादित की जाएगी।

जारी शासकीय सूचना के मुताबिक वर्ष 2024-25 में होने वाले प्रदेश के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु प्रत्तीसगढ़ नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत नगर पालिक निगमों के महापौर तथा नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों के पदों का आरक्षण दिनांक 27.12.2024 दिन शुक्रवार पूर्वान्ह (प्रात: 10:30 बजे से) पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम्, साईस कॉलेज परिसर रायपुर, जिला-रायपुर में सम्पादित किया जाना था. अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। उक्त कार्यवाही दिनांक 07.01.2025 दिन मंगलवार को पूर्व नियत स्थल एवं समय पर सम्पादित की जाएगी। अत: कार्यवाही के अवलोकन हेतु इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित रह सकते हैं।

Latest news
Related news