28.5 C
Chhattisgarh
Monday, April 7, 2025

कांग्रेस का आरोप,,,,भाजपा सरकार के सवा साल में देशी विदेशी मदिरालय 700 से 1400 हो गई

रायपुर 7 अप्रैल 2025। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार ने सवा साल में शराब दुकानों की संख्या 700 से बढ़ाकर 1400 दुकान खोलकर शराब दुकान खोलने का रिकॉर्ड बनाया है। पिछले 20 साल में प्रदेश में 700 दुकान खुला जिसमें कई दुकानों को बंद किया गया था वहीं भाजपा की सरकार ने शराब दुकान खोलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है सवा साल में 700 देशी और विदेशी मदिरा की दुकानों की संख्या बढ़ गई। इससे भाजपा का शराब के प्रति प्रेम झलकता है। भाजपा प्रदेश को शराब के गर्त ढकेलना चाहती है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा और शराब कंपनियों के सांठगांठ से प्रदेश में शराब से काली कमाई का गोरख धंधा चल रहा है।छत्तीसगढ़ सरकार के खजाने को आर्थिक चोट पहुंचा जा रहा है। 1 साल के भीतर दो बार शराब के कीमतों में 10 रु से लेकर 200 रु तक की वृद्धि किया गया और शराब सस्ती करने के नाम से राज्य को मिलने वाले 9.5%एडिशनल एक्साइज ड्यूटी को हटाया गया जिसे प्रदेश के खजाने को 200 करोड रुपए की नुकसान होंगी।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार को शराब की कीमतों में कमी करनी थी तो शराब के बढ़े हुए दरों को कम करना था। राज्य को मिलने वाले एडिशनल एक्साइज ड्यूटी को नहीं हटाना था। इससे भाजपा सरकार की मंशा स्पष्ट है शराब के दाम में की गईं वृद्धि का लाभ भाजपा को मिल रहा हैं। ये पैसा शराब कंपनियों के माध्यम से भाजपा नेताओं के जेब में जा रही है।शराब सस्ती के नाम से राज्य के खजाने को मिलने वाले एडिशनल एक्साइज ड्यूटी को हटाकर राज्य को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है और शराब कंपनियों को लाभ दिया जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार शराब को सस्ता करने के पीछे जो वजह शराब तस्करी को रोकना बताई जा रही है यह वजह आम जनता को हजम नहीं हो रहा है और स्पष्ट हो गया है कि भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश में शराब की तस्करी अवैध नशीली वस्तुओं की तस्करी जोरों पर है जिसे रोकने में सरकार नाकाम हो गई।

 

Latest news
Related news