24.6 C
Chhattisgarh
Saturday, October 5, 2024

सुरेश रैना छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसडर बने 

रायपुर। पूर्व अंतराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। रविवार को वे राजधानी रायपुर पहुंचे और डिप्टी सीएम अरुण साव से मुलकात की। उनकी इस मुलाक़ात में स्टेट क्रिकेट संघ के कई बड़े पदाधिकारी भी मौजूद रहे। श्री रैना ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास किया जायेगा।

आईपीएल की तर्ज पर 7 जून से छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियम लीग  का आगाज होगा। इसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और 18 मैच खेले जाएंगे। इसके जरिए क्रिकेट की प्रतिभाएं उभर कर सामने आएंगी। इस लीग में फ्रेंचाइजी लेने के लिए 13 कॅार्पेरेट सामने आए हैं। इन लोगों ने ढाई लाख का बैंक ड्राफ्ट जमा किया है। इस लीग में आईपीएल की तर्ज पर सभी टीमों के अलग – अलग मालिक होंगे।

Latest news
Related news