रायपुर 4 फ़रवरी। 1992 बैच के IPS अरुण देव गौतम को छत्तीसगढ़ पुलिस में डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है। डीजीपी अशोक जुनेजा आज सेवानिवृत्त हो गए । छत्तीसगढ़ का डीजीपी बनने की रेस में तीन नाम फाइनल हुए थे जिसमें वरिष्ठ आईपीएस अरुण देव गौतम, पवन देव और हिमांशु गुप्ता का नाम शामिल था। इस रेस में सबसे आगे अरुण देव गौतम ही थे. बाकी के दो नामों पर भी चर्चा चल रही थी। आज छत्तीसगढ शासन ने वरिष्ठ IAS अरुण देव गौतम को छत्तीसगढ डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिए जाने का आदेश जारी किया है।
IPS अरुण देव गौतम छत्तीसगढ़ के कोरिया, रायगढ़, जशपुर, राजनांदगांव, सरगुजा और बिलासपुर में अपनी सेवा दे चुके हैं। इसके अलावा अरुण देव गौतम सचिव गृह विभाग और ओएसडी भी रह चुके हैं। उनकी नियुक्ति पर आज पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है