रायपुर, 9 दिसंबर । छत्तीसगढ़ में लंबे समय से राइस मिलर और सरकार के बीच चल रहा गतिरोध अब समाप्त हो गया है।छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया है कि अब राइस मिलर सोसाइटियों से धान का उठाव करेंगे। सोमवार से सभी राइस मिलर्स सभी धान खरीदी केंद्रों से धान का उठाव कर कस्टम मिलिंग करेंगे।
बैठक के बाद मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ का छत्तीसगढ़ सरकार इस वर्ष रिकार्ड धान खरीदी करने जा रही है। इसमें राइस मिलर सबसे महत्वपूर्ण अंग है। राइस मिलर्स ने जो महत्वपूर्ण मांगे शासन के समक्ष रखी है। उस पर शासन सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है। इससे पहले भी राइस मिलर ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक की थी। तब भी मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया था कि न किसानों को और न हीं मिलर्स को किसी प्रकार का नुकसान होगा। सरकार ने अन्नदाता किसानों और राइस मिलर के हित में यह निर्णय किया है। मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा मिलर्स की मांगें स्वीकार है। जल्द ही मिलर्स एग्रीमेंट समेत अन्य प्रक्रिया पूरी कर धान उठाएंगे।