28.2 C
Chhattisgarh
Thursday, September 19, 2024

पुलिस अधीक्षक डायल-112 ने कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र वितरण किया

रायपुर। डायल 112 के द्वारा छ0ग0 में अपराध नियंत्रण, जनकल्याण एवं आपातकालीन सेवा के ट्टष्टिकोण से कार्य किया जा रहा है। सेन्ट्रलाईज्ड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर डायल 112, सिविल लाईन रायपुर में कार्यरत काॅल टेकर जिनके द्वारा लगातार सूचना प्राप्त कर जन सामान्य को त्वरित सहायता पहुॅचाकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले काॅल टेकर्स को उत्सावर्धन हेतु पुलिस मुख्यालय (योजना प्रबंध एवं तकनीकीय सेवायें) द्वारा प्रशस्ति पत्र जारी कर सम्मानित किया जाता है।

डायल 112 सी-4 सिविल लाईन रायपुर में कार्यरत काॅल टेकर सुष्मिता प्रधान, हुकुमचंद पटेल, किरन ध्रुव एवं रानू पटेल को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र को आज सी-4 के सभागृह में *हेमसागर सिदार, पुलिस अधीक्षक डायल 112 एवं उप पुलिस अधिक्षक के.पी.एस. ध्रुर्वे* द्वारा सुष्मिता प्रधान, हुकुमचंद पटेल, किरन ध्रुव एवं रानू पटेल को प्रशस्ति पत्र वितरित कर पुरस्कृत किया गया जिस दौरान डायल 112 के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest news
Related news