रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नारायनपुर के जंगल में कल एनकाउंटर में 7 नक्सली को ढेर, किया है। लौटते समय आज फिर मुठभेड़ हुई जिसने एक नक्सली मारा गया।
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुठभेड़ कल सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई, जब नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की टीमें संयुक्त नक्सल गश्त सर्च अभियान पर निकली थी. सुबह नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की.छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला स्थित बूझमाड़ ओरछा में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया। यह बीजापुर जिले का सीमावर्ती क्षेत्र है। मुठभेड़ में करीब 10 नक्सली घायल हुए हैं जो बचकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से शवों के साथ ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए हैं। नारायणपुर जिले के एसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को यह जानकारी दी।