रायपुर। विंध्य समाज संगठन छत्तीसगढ़ द्वारा रविवार को रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल ठाकुर का शाल एवं श्रीफल भेंट कर भव्य सम्मान किया गया। मूलतः विंध्यप्रदेश की पुण्यभूमि से आने वाले श्री ठाकुर ने रायपुर में पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्षता और सामाजिक सरोकारों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए विंध्य जनों का नाम रोशन किया है। संगठन ने इसी योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से यह समारोह आयोजित किया।
समारोह में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने श्री ठाकुर को शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का वातावरण आत्मीयता एवं गौरव से परिपूर्ण रहा।
इस अवसर पर श्री देवेन्द्र तिवारी, श्री मुकेश शर्मा, श्री जय प्रकाश द्विवेदी, श्री उमेश पांडेय, श्री अवनेश गिरी तथा श्री विजय शंकर द्विवेदी सहित संगठन के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने श्री ठाकुर को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वक्ताओं ने कहा— वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि श्री प्रफुल्ल ठाकुर ने पत्रकारिता के क्षेत्र में जो पहचान बनाई है, वह विंध्य समाज के लिए गर्व की बात है। उनका सम्मान दरअसल पूरे समाज का सम्मान है।
कार्यक्रम का संचालन सादगीपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। अंत में सभी अतिथियों ने संगठन को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया और ऐसे आयोजन नियमित रूप से करने की इच्छा जताई।