जशपुर 3 मार्च। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय साय ने आजा जिले के लोगों को तीन बडी सौगात दी है।
उन्होंने आज तीन कार्यक्रमों की शुरुआत की है। स्वास्थ्य मितान हेल्प लाईन, स्वास्थ्य महतारी सबकी जिम्मेदारी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क वार्षिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य जांच की शुरुवात की है। CM की इस घोषण से लोगों ने खुशी जाहिर की है। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन, जशपुर और यूनिसेफ की पहल से चलाया जाएगा। कार्यक्रम में जशपुर एसपी शशीमोहन सिंह और यूनिसेफ के पदाधिकारी भी शमिल हुए।