24.2 C
Chhattisgarh
Thursday, November 14, 2024

शैलेश नितिन त्रिवेदी के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा और की शिकायत

रायपुर। कांग्रेस वार रूम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी के नेतृत्व में आज कांग्रेस के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्य निर्वाचन आयोग में भाजपा द्वारा सोशल मीडिया में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री भूपेश बघेल के विरुद्ध धर्म जाति समुदाय के आधार पर किए जा रहे दुष्प्रचार की शिकायत की. प्रदीप प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष डॉ देवा देवांगन कांग्रेस के लोकसभा समन्वयक श्री कन्हैया अग्रवाल वार रूम के डेस्क हेड श्री सोमन चटर्जी श्री दिनेश निर्मलकर श्रीमती गीता सिंह श्री नरेश गढ़पाल सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेस जन सम्मिलित रहे।

शिकायत में कहा गया है कि पूरे भारत में आदर्श आचार संहिता लागू है इसके बावजूद भाजपा द्वारा राजनांदगांव लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्री भूपेश बघेल के विरुद्ध धर्म जाति समुदाय के आधार पर आम जनता को भड़काकर और हिंसा रूपी उत्तेजित शब्दों का प्रयोग कर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया गया है। वर्तमान में होने वाले लोकसभा चुनाव के संबंध में शत्रुता और घृणा की भावनाएं राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों के विभिन्न वर्गों के बीच धर्म जाति समुदाय के आधार पर विभेदकारी भावनाएं फैलाने के लिए यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है यह अपराध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 125 के अंतर्गत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है इस वीडियो में धर्म से संबंधित प्रचार कर वोट मांगा जा रहा है जिसकी शिकायत आज कांग्रेस विधि विभाग द्वारा की गई और सभी संबंधितों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग भी की गई।

Latest news
Related news