24.4 C
Chhattisgarh
Thursday, October 10, 2024

पूर्व विधायक के घर ED का छापा , 5 करोड नगद और मिले विदेशी हथियार

हरियाणा। 5 जनवरी 2024. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर पर ईडी की रेड में करीब 5 करोड नगद मिले है. इसके अलावा उनके ठिकानों से विदेशी हथियार और 300 जिंदा कारतूस और 3 किलो सोना भी बरामद किया गया हैं. नोटों की गिनती अब भी जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के यमुनानगर जिले में कथित अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर पर ईडी की रेड चल रही है.छापेमारी में अब तक दिलबाग सिंह के ठिकानों से 5 करोड़ के कैश मिल चुके हैं और नोटों की गिनती अब भी जारी है उनके सहयोगियों के यहां से अवैध विदेशी निर्मित हथियार, 300 कार्तूस, 100 से अधिक शराब की बोतलें बरामद किए गए हैं.
दिलबाग सिंह 2009 में विधायक रह चुके हैं इन्होंने जीत हासिल की थी. मगर 2019 में इन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इनका ट्रांसपोर्ट और माइनिंग का बिजनेस है.

Latest news
Related news