दिल्ली। नए वर्ष 2024 के पहले दिन ISRO ने दुनिया का दूसरा और देश का पहला ऐसा सैटेलाइट लॉन्च कर दिया है, जो पल्सर, ब्लैक होल्स, आकाशगंगा और रेडिएशन आदि की स्टडी करेगा.
इसका नाम एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट (XPoSat) है. इसके साथ ही 10 अन्य पेलोड भी लॉन्च किए गए हैं. इस उपग्रह की लाइफ पांच साल की है। आज देश भर में लोगो ने नया वर्ष मानने के साथ ही नए सेटेलाइट के लांच होने का भी जश्न मनाया।