तेहरान। इजराइली सेना ने ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के चीफ इस्माइल हानिये और उसके बॉडीगार्ड को मार गिराया । हमास ने अपने नेता की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि एयर स्ट्राइक हमले में हानिये की हत्या की गई है।
आतंकी संगठन हमास का चेहरा बनने वाले सुन्नी मुसलमान इस्माइल हानिया की जिंदगी एक कट्टरपंथी विचार के राजनीतिक महात्वाकांक्षा में तब्दील होने की कहानी है. हानिया के माता-पिता फिलीस्तीन थे और उसका जन्म अरब-इजरायल जंग के दौरान हुआ था. उसका बचपन एक रिफ्यूजी कैंप में गुजरा।