30.6 C
Chhattisgarh
Friday, July 18, 2025

ऑपरेशन अजय की दूसरी फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची, 235 भारतीय इजरायल से सुरक्षित वापस लौटे

दिल्ली-ऑपरेशन अजय की दूसरी फ्लाइट शनिवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। इस विमान में 235 भारतीय नागरिक सवार थे जिन्हें इजरायल से सुरक्षित वापस लाया गया है। शुक्रवार को 212 लोग इजराइल से भारत पहुंचे थे. ऑपरेशन अजय के तहत अब तक 447 भारतीयों की इजरायल से वापसी हो गई है।
इजरायल में रहने वाले भारतीयों की तादाद 18000 है. इनमें से ज्यादातर छात्र, आईटी प्रोफेशनल्स, हीरा व्यापारी शामिल हैं. भारत लौट रहे लोगों को वापस लाने का खर्चा खुद सरकार उठा रही है.

Latest news
Related news