26.2 C
Chhattisgarh
Sunday, September 15, 2024

स्वचालित हथियार के साथ 6 नक्सली गिरफ्तार…एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया-झारखंड से भाग कर जशपुर जिले में शरण लेने आए थे नक्सली

जशपुर 14 मार्च। जिले की पुलिस को बडी सफलता मिली है। पुलिस ने स्वचालित हथियार के साथ 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। सरगुजा रेंज आईजी अंकित गर्ग और पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कल पीसी कर पूरे घटनाक्रम की जानकार दी है। एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि इन आरोपियों के कब्जे से एक नग एके-47 , जिंदा कारतूस, नक्सली ड्रेस एवं अन्य सामग्री बरामद की गई है।
इन नक्सलियों की सूचना मिलने पर जशपुर व बलरामपुर जिले की पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही की जिससे बाद 6 हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार करने मे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गिरफ्तार नक्सली झारखंड से भाग कर जशपुर जिले में शरण लेने आए थे। फिलहाल पुलिस ने इन नक्सलियों को गिरफ्तार कर पूरे सरगुजा संभाग मे सघन जांच अभियान शुरू किया है। इलाके में विशेष सर्तकता बरती जा रही है ।

Latest news
Related news