जशपुर 21 मार्च । लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सर्चिंग आभियान चलाया गया।
जशपुर-झारखंड क्षेत्र के सीमावर्ती लगभग 14 ग्रामों में नक्सल/संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने सर्चिंग अभियान चलाया गया। सर्चिंग ऑपरेशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर, झारखंड के चैनपुर एसडीओपी, जारी थाना स्टाॅफ एवं सी.आर.पी.एफ. 218 बटालियन, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अधि./कर्मचारी भी सम्मिलित थे।
एसपी श्री सिंह ने बताया कि सर्चिंग आभियान के दौरान संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया है।