रायपुर, 31 जनवरी 2024/किसान कल्याण और आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम कल 01 फरवरी को सवेरे 11 बजे से विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर काम-काज की प्रगति की समीक्षा करेंगे। आदिम जाति, अनुसुचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग की बैठक नेशनल ट्राइवल रिसर्च इंस्टीट्यूट नया रायपुर में आयोजित की गई है।
मंत्री श्री नेताम एक फरवरी को ही अपरान्ह 3 बजे कृषि विकास, किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग की अटल नगर, नवा रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस में बैठक लेंगे और विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे।