जगदलपुर। महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले मे मुंबई एसआईटी ने अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से हिरासत में लिया है। मुंबई साइबर सेल की विशेष जांच टीम ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में छत्तीसगढ़ से अभिनेता साहिल खान को हिरासत में लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका खारिज करने के बाद अभिनेता को शनिवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गिरफ्तार किया गया है।मामले के संबंध में एसआईटी ने हाल ही में खान से पूछताछ की थी। महादेव सट्टा एप मामले मे अब तक कई लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। हजारों करोड से जुड़े इस मामले मे अभी भी पुलिस को कई लोगों की तलाश है।