गुंडरदेही । छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव समाप्त हो गया है। 23 फरवरी को पंचायत चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान हुआ, जिसमें प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने भी परिवार सहित मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, 23 फरवरी को बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के भी पंचायतों में मतदान किया गया। पंचायत चुनाव के दौरान गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर ग्राम चीचलगोंदी में अनोखा नजारा देखने को मिला।
दरअसल चीचलगोंदी में पहली पर ग्रामीणों ने पढ़े लिखे ग्रेजुएट उम्मीदवार को चुना है। ग्रामीणों ने पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना दिल्लीवार को सरपंच के तौर पर चुना है। इतना ही नहीं यहां नव निर्वाचित सभी पंच भी कम से कम 12वीं पास है। इस चुनाव में चिचलगोंदी में एक और अनोखी बात देखने को मिली, यहां एक भी पुराने प्रतिनिधियों की जीत नहीं हुई है। यानि पंचायत की नई टीम इस बार गांव में शासन करेगी।
कौन है मीना दिल्लीवार
नवनिर्वाचित सरंपच मीना दिल्लीवार चीचलगोंदी की नामी परिवार से आतीं हैं। गांव के लोग उन्हें ‘गउटनीन’ कहकर बुलाते हैं। मीना दिल्लीवार ने गांव में करीब 20 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तौर पर सेवाएं दी है। वहीं, अब गांव के लोगों ने उन्हें गांव सरकार चलाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
