दिल्ली। अमेरिका दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच साल 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार 500 अरब डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ये बात कही।
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा दिया है, जबकि भारत के लोग साल 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को बेहतर काम करने वाले महान नेता बताया और कहा की भारत और अमेरिका के बीच संबंध बेहतर होंगे।