35 C
Chhattisgarh
Saturday, June 21, 2025

Raigarh news: राष्ट्रीय राजमार्ग में नहीं थम रहा है फ्लाई ऐश का डंपिंग

खरसिया राष्ट्रीय राजमार्ग 49 रायगढ बिलासपुर मार्ग खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत पतरापाली, छोटे देवगांव के पास आए दिन फ्लाईएस सड़क ऊपर भेके जा रहे हैं जिसको जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कई बार कलेक्टर महोदय, प्रर्यावरण विभाग, क्षेत्र के विधायक मंत्री,एस डी एम, थाना प्रभारी को लिखित एवं मौखिक शिकायत करने पर भी नहीं थम रहा है

फलाई एस का डंपिंग अवैध फ्लाई ऐश डंपिंग को लेकर हेल्पलाइन नंबर और टीम गठित किया गया था लेकिन कोई काम का नहीं फिर भी हो रहा है फलाई एस का डंपिंग से हो रही हैभारी दिक्कतें और बढ़ रही है दुर्घटनाएं एवं ट्रांसपोर्टरों वेखौफ गिराया जा रहा है और शासन प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सो हैं इनके वजह से घटना दुघर्टना हो रहा है कई लोगों का जान भी चले गए हैं.

Latest news
Related news